उदयपुर की भाग्यश्री एशिया के 30 प्रभावशाली लॉ प्रोफेशनल
– ऑल रिमोटली की संस्थापक है भाग्यश्री
दुनिया भर के लॉ प्रोफेशनल (कानून विशेषज्ञों) की प्रतिष्ठित वेबसाइट एशिया लॉ पोर्टल ने उदयपुर की भाग्यश्री पंचोली का नाम एशिया के 30 सबसे प्रभावशाली लॉ प्रोफेशनल की सूचि में रखा है.
यह इस पोर्टल की 8वी वार्षिक सूचि है जो साल 2022 में एशिया के उभेरते कानून विशेषज्ञों जिसमे ब्लोगर्स, व्लोगर्स, लीगल संसथान, और क़ानूनी नवाचार के प्रोफेशनल्स के बारे में बताती है.
लिस्ट में 30 चुने हुए लोगो में भाग्यश्री 15 नंबर पर है. उदयपुर की भाग्यश्री पंचोली “ऑल रिमोटली” नाम के स्टार्टअप की संस्थापक है, जहाँ वे व्यवसायिक संस्थान की रिमोट (दूरस्त/ऑनलाइन) टीम को एक साथ एक व्यवस्थित मंच पर लाना और इसमें एम्प्लायर और एम्प्लोयी को क़ानूनी दृष्टि से सेवा देने का काम करती है.
भाग्यश्री एक एम्प्लॉयमेंट लॉयर है. एशिया लॉ पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में भाग्यश्री बताती है कि कैसे वे खुद पिछले एक दशक से रिमोट रह कर काम कर रही है, और कोरोना में वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्क का चलन हुआ तो भाग्यश्री का स्टार्टअप ऑल रिमोटली बड़ा कारगर साबित हुआ.
भाग्यश्री लेनो की जनरल काउंसल भी है जहाँ वे कम्पनीज को बेहतरीन प्रतिभाशाली प्रोफेशनल को चुनने में सहयता करती है.