उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 20 जनवरी से

 उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 20 जनवरी से

उदयपुर 10 दिसंबर। वन विभाग, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इण्डिया एवं ग्रीन पीपल सोसायटी के तत्वावधान में आगामी जनवरी 2022 में प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित उदयपुर पक्षी महोत्सव (बर्ड फेस्टिवल) की तैयारियों के संबंध में आधिकारिक बैठक गुरुवार को वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में आयोजित हुई।

उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजीत ऊंचाई ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल 2022 के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 20 से 23 जनवरी तक विविध आयोजन होंगे। इसके तहत 20 जनवरी को बर्ड रेस का आयोजन होगा।

21 जनवरी को उद्घाटन समारोह के साथ चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वन्यजीव फोटोग्राफी, टिकट, सिक्के और मुद्रा प्रदर्शनी, बच्चों के लिए पक्षी दर्शन आदि कार्यक्रम होंगे।

22 जनवरी को विभिन्न जलाशयों का भ्रमण करवाया जाएगा।

23 जनवरी प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित होगा।

समारोह के दौरान बर्ड फेस्टिवल में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।बैठक को संबोधित करते हुए सीसीएफ आर.के. सिंह व आर.के. खेरवा ने विभागीय कार्मिकों को समन्वय से कार्य पूर्ण करने और इसको सफल बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में फेस्टिवल के विविध आयोजनों के संबंध में अलग-अलग दायित्व दिए गए।बैठक में सीसीएफ आर.के. सिंह, सीसीएफ (वन्यजीव) आर.के. खैरवा, सीएफ़ आर.के. जैन, डीसीएफ मुकेश सैनी व इकबाल सिंह, सेवानिवृत्त सीसीएफ एवं ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर, सेवानिवृत्त डीसीएफ सोहेल मजबूर, वी.एस.राणा, प्रताप सिंह चुंडावत, सेवानिवृत्त एसीएफ डॉ सतीश कुमार शर्मा, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इण्डिया के उदयपुर संभाग प्रभारी अरुण सोनी, डॉ. विजय कोली, अनिल रोजर्स, डॉ. हेमंत जोशी, फिलेटलिस्ट श्रीमती पुष्पा खमेसरा समेत कई वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे।

Related post