बडाला साइंस अकैडमी की Boost-2021 परीक्षा का पोस्टर विमोचन
बड़ाला साईंस एकेडमी के तत्वाधान में उदयपुर संभाग के होनहार विद्यार्थियों को संभागीय स्तर पर शैक्षणिक मंच एवं सम्मान देने हेतू ‘‘Boost2021’’ परीक्षा के पोस्टर एवं ब्रोशर का विमोचन संस्थान के संस्थापक हिम्मत बड़ाला एवं चतर बड़ाला ने सिटी ऑफिस -पदम-शिवम् बिल्डिंग, 100 फीट रोड़, माली कॉलोनी उदयपुर पर किया।
संस्थान के निदेशक आदित्य बड़ाला व सौरभ बड़ाला ने बताया कि यह परीक्षा समस्त उदयपुर संभाग के कक्षा 6 से 10 एवं कक्षा 11 विज्ञान विषय में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आयोजित कराई जा रहीं है।
संस्थान निदेशक रजनीश गोस्वामी व शैलेन्द्र झा ने बताया कि यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा का प्रथम चरण जनवरी माह के प्रत्येक रविवार दिनांक 9, 16, 23 एंव 30 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा एवं द्वितीय चरण दिनांक 6 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा।
संस्थान निदेशक संजय जैन व शरद जैन ने बताया कि पहला पुरस्कार ब्रांडेड टीवी, 10,000 रू. एवं 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, दुसरा पुरस्कार ब्रांडेड मोबाइल, 8000 रू. एवं 90 प्रतिशत स्कॉलरशिप, तीसरा पुरस्कार अमेजन अलेक्सा, 7000 रू. एवं 75 प्रतिशत स्कॉलरशिप, चौथा पुरस्कार ब्रांडेड बैंड, 6000 रू. एवं 60 प्रतिशत स्कॉलरशिप एवं पांचवा पुरस्कार ब्रांडेड एयर-पॉड्स, 5000 रू. एवं 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप रखा गया है।
इसी क्रम में छठे से पच्चीसवें स्थान प्राप्त करने पर आकर्षक पुरस्कार एवं स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।
संस्थान के डॉ. प्रियदर्शनी पोरवाल एवं डॉ. मोहित वाधवानी ने बताया की विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन सिटी ऑफिस-पदम-शिवम् बिल्डिंग, 100 फीट रोड़, माली कॉलोनी उदयपुर अथवा ‘‘Boost.2021’’ परीक्षा के QR कोड से स्कैन करके करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9001939292 पर सम्पर्क करें।
बड़ाला साईंस एकेडमी के तत्वाधान में उदयपुर संभाग के होनहार विद्यार्थियों को संभागीय स्तर पर शैक्षणिक मंच एवं सम्मान देने हेतू ‘‘Boost2021’’ परीक्षा के पोस्टर एवं ब्रोशर का विमोचन संस्थान के संस्थापक हिम्मत बड़ाला एवं चतर बड़ाला ने सिटी ऑफिस -पदम-शिवम् बिल्डिंग, 100 फीट रोड़, माली कॉलोनी उदयपुर पर किया।
संस्थान के निदेशक आदित्य बड़ाला व सौरभ बड़ाला ने बताया कि यह परीक्षा समस्त उदयपुर संभाग के कक्षा 6 से 10 एवं कक्षा 11 विज्ञान विषय में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आयोजित कराई जा रहीं है।
संस्थान निदेशक रजनीश गोस्वामी व शैलेन्द्र झा ने बताया कि यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा का प्रथम चरण जनवरी माह के प्रत्येक रविवार दिनांक 9, 16, 23 एंव 30 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा एवं द्वितीय चरण दिनांक 6 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा।
संस्थान निदेशक संजय जैन व शरद जैन ने बताया कि पहला पुरस्कार ब्रांडेड टीवी, 10,000 रू. एवं 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, दुसरा पुरस्कार ब्रांडेड मोबाइल, 8000 रू. एवं 90 प्रतिशत स्कॉलरशिप, तीसरा पुरस्कार अमेजन अलेक्सा, 7000 रू. एवं 75 प्रतिशत स्कॉलरशिप, चौथा पुरस्कार ब्रांडेड बैंड, 6000 रू. एवं 60 प्रतिशत स्कॉलरशिप एवं पांचवा पुरस्कार ब्रांडेड एयर-पॉड्स, 5000 रू. एवं 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप रखा गया है।
इसी क्रम में छठे से पच्चीसवें स्थान प्राप्त करने पर आकर्षक पुरस्कार एवं स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।
संस्थान के डॉ. प्रियदर्शनी पोरवाल एवं डॉ. मोहित वाधवानी ने बताया की विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन सिटी ऑफिस-पदम-शिवम् बिल्डिंग, 100 फीट रोड़, माली कॉलोनी उदयपुर अथवा ‘‘Boost.2021’’ परीक्षा के QR कोड से स्कैन करके करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9001939292 पर सम्पर्क करें।