बड़ाला क्लासेज द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

 बड़ाला क्लासेज द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

बड़ाला क्लासेज के गुरू रामदास काॅलोनी स्थित परिसर में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इंस्टीट्यूट द्वारा काॅमर्स व साइंस के समस्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी, एस आर जी ग्रुप के निदेशक विनोद जैन व वार्ड पार्षद भरत जोशी थे।

कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद बच्चों ने नृत्य, ड्रामा, कविता आदि की प्रस्तुतियाँ दी। तत्पश्चात् सभी शिक्षकों का उनके अमूल्य योगदान के लिए ट्राॅफी देकर व उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बड़ाला क्लासेज के संस्थापक हिम्मत बड़ाला व चतर बड़ाला ने बताया कि कैसे शिक्षक हमारे जीवन को दिशा प्रदान करते हैं व हमेशा अपने से पहले अपने छात्रों के बारे में सोचकर उनके भविष्य का निर्माण करते हैं।

संस्थान निदेशक सी. ए. राहुल बड़ाला ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सभी छात्रों को भी धन्यवाद दिया।

निदेशक सी. एम. ए. सौरभ बड़ाला व सी. ए. निशांत बड़ाला ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद किया। मंच संचालन यहीं की छात्रा तिथि बोहरा ने किया।

Related post