बड़ाला क्लासेज के छात्रों का सीएस ईईटी में प्रथम पांच स्थानों पर कब्जा

 बड़ाला क्लासेज के छात्रों का सीएस ईईटी में प्रथम पांच स्थानों पर कब्जा

उदयपुर 21 नवम्बर। द इंस्टिट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेट्रीस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीएसईईटी नवम्बर 2022 की परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये, जिसमें बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने फिर से इतिहास रचा।

संस्थान निदेशक सीए राहुल बड़ाला ने बताया कि यहाँ के विद्यार्थी तेजस कुकरेजा ने 180 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। यही के विद्यार्थी आयुष साहु ने 163 अंक के साथ दूसरा स्थान व हर्षिता शर्मा ने 162 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बड़ाला क्लासेज के निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला एवं सीए निशान्त बड़ाला ने बताया कि ने अनुभूति त्रिपाठी 160 अंक, जुहैल रसूलजी वालजी ने 155 अंक, सुप्रिया पालीवाल ने 154 अंक, प्रणव बानौरिया ने 153 अंक, यर्थाथ चैधरी ने व सौम्य झवर ने 152 अंक, भाविका टांक ने 151 अंक, कनक तीरथानी व तब्बसुम नाथ ने 150 अंक, कुमैल रसूलजी वालजी व फैजा राज ने 148 अंक, जैनिल पोरवाल व माहिर दलाल ने 146 अंक, रियांशी सांखला व ध्रुव जैन ने 144 अंक, कार्तिक चण्डालिया ने 142 अंक, भूमिक विजयवर्गीय ने 141 अंक, गर्व लढ़ा, संस्कार झगड़ावत व शाना दुग्गड़ ने 140 अंक, किरण सोनी व मंथव्य व्यास ने 138 अंक, दिपांशी जैन व यक्षिता श्रीमाल ने 135 अंक, प्रियांश खमेसरा व टीशा पालीवाल ने 134 अंक, एकदेव श्रीमाली ने 133 अंक, तन्मय भट्ट व तनुश्री जैन ने 132 अंक, दर्शन भटेवरा, कार्तिक अग्रवाल, लक्षिता प्रजापत ने 131 अंक, आरव बाफना व दक्ष लोढ़ा ने 130 अंक, रितिक सुवासिया व साहिल जैन ने 129 अंक, अजय राज सिंह व हरिओम त्रिवेदी ने 127 अंक, अनिका जैन व कृष्णा जांगिड़ ने 125 अंक, सेजल बम्बोरी ने 124 अंक, देवेश औदिच्य ने 122 अंक, अदिति पोरवाल ने 121 अंक, जयदेव आमेटा व सम्रर्थ सिंह छाबड़ा ने 120 अंक, मानवेन्द्र सिंह ने 119 अंक, निकिता गुरनानी ने 117 अंक, चिन्मय दुबे ने 116 अंक, प्रियांश माहेश्वरी ने व अश्वीनी पालीवाल ने 114 अंक, तनिशा सोनी ने 111 अंक, पुजा कुंवर राव ने 109 अंक, आयुष जैन ने 107 अंक, खुशी सोनी ने 106 अंक, देवांश जांगिड़ ने 104 अंक, चिराग डोडेजा ने 102 अंक एवं निमिशा सिसोदिया, निखिल महावर व रितिका सोनी ने 100 अंक प्राप्त किये। यह उदयपुर शहर का श्रेष्ठत्तम परिणाम है।

Related post