ट्राफिक व्यवस्था में सहयोग करने अनुष्का ग्रुप के वालंटियर्स फिर से आये चौराहों पर
झीलों की नगरी उदयपुर में ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस का सहयोग एवं जनता में ट्राफिक नियमो के प्रति जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से डॉ अनुष्का ग्रुप के विद्यार्थी एक बार फिर ट्राफिक वालंटियर्स के रूप में सड़कों पर उतर आये है.
इस पहल का शुभारंभ गुरुवार को एस. पी. विकास शर्मा द्वारा देहलीगेट से किया गया जिसमें डीवाईएसपी चेतना भाटी, यातायात डीवाईएसपी कुशल चौरड़िया, डॉ अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा, अध्यक्षा कमला सुराणा, सचिव राजीव सुराणा, राजश्री वर्मा के साथ 70 स्टूडेंट ट्रैफिक वोलेंटियर उपस्थित थे।
अनुष्का ग्रुप से रंजना सुराणा ने बताया कि फ़रवरी 2020 में अनुष्का ग्रुप द्वारा यह पहल की गई थी जिसे प्रशासन एवं जनता ने बहुत सराहा था.
एस.पी. श्री विकास शर्मा ने वालंटियर्स विद्यार्थियों की सराहना करते हुए बताया कि यह एक कम्युनिटी पुलीसिंग का एक नया रूप है। किस प्रकार एक आम नागरिक पुलिस के साथ जुड़कर देश की सेवा कर सकता हैं। सभी वालंटियर्स को एक जैसी यूनिफॉर्म देने के लिए अनुष्का ग्रुप का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम के संयोजक डीवाईएसपी चेतना भाटी द्वारा इस ऐतिहासिक योजना को प्रारम्भ करते हुए बच्चों को सामाजिक सरोकार के कार्यो को भविष्य में भी जारी रखने के लिए अनुष्का ग्रुप एवं सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दी।
डॉ एस.एस. सुराणा द्वारा बताया गया कि अनुष्का संस्थान के ये सभी छात्र डैली 3 शिफ़्ट में अपनी ड्यूटी देंगे, प्रथम शिफ़्ट सुबह 9 बजे, दूसरी दोपहर 1 बजे एवं तीसरी शाम 4 बजे। वालंटियर्स द्वारा पहले दिन सभी मुख्य चौराहों पर लोगों को जेब्रा क्रासिंग का महत्त्व समझाया, अपनी लेन में चलना एवं सिग्नल पर खड़ा होना भी बताया, साथ ही हेलमेट एवं सीट बेल्ट के फायदे बताये।