सायरा में मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ एवं समीक्षा बैठक

 सायरा में मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ एवं समीक्षा बैठक

उदयपुर, 24 नवंबर। जिला परिषद उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष ने गुरुवार को जिले की सायरा पंचायत समिति सभागार में समस्त विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेकर क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। उन्होंने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 100 दिवस पूर्ण कर चुके श्रमिक परिवारों को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना में अतिरिक्त 25 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के लिये नवीन जॉब कार्ड जारी कर योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधान सवाराम गमेती भी उपस्थित रहे

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, नवीन ग्राम पंचायत भवन आदि में प्रगति की जानकारी लेते हुए सीईओ ने संबंधित कार्मिकों को तत्परता से कार्य करने एवं पात्र जनों को इन योजनाओं का समय पर लाभ देने के निर्देश दिए।

सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2021-22 में स्वीकृत आवास 31 दिसंबर 2022 तक पूरा कराने तथा इससे पूर्व वर्षों के आवास 15 दिसंबर 2022 से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

स्वच्छ भारत मिशन में निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों की जिओ टेग कर आगामी सप्ताह तक समस्त भुगतान करने के निर्देश दिये गये। साथ ही महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने, श्रमिक दर की औसत बढ़ाने, श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करने, पंचशाला, फार्म पौण्ड नर्सरी निर्माण, पोषण वाटिका, कम्पोस्ट पिट आदि कार्य तय समयावधि में प्रारम्भ एवं पूर्ण करने हेतु नरेगा कार्मिकों को पाबन्द किया गया।

बैठक में विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी, सहायक अभियन्ता सुधीर माथुर, सहायक लेखाधिकारी प्रथम छोगालाल सुधार सहायक विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक एवं नरेगा कार्मिक उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायतों का दौरा
बैठक के उपरान्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत सेमड़ पालीदाणा एवं तरपाल में महात्मा गांधी नरेगा एवं ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया और प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूरा करने एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने पर जोर दिया।

Related post