12वीं सीबीएसई परीक्षा परिणाम: बड़ाला क्लासेज का काॅमर्स की प्रथम 10 रैंक पर कब्जा
121 विद्यार्थियों ने हासिल किये aggregate में (कुल) 90 प्रतिशत से अधिक अंक
सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये, जिसमें बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने काॅमर्स में शानदार परिणाम हासिल करते हुए फिर से इतिहास रचा व प्रथम 10 में से 10 रैंक पर कब्जा जमाया।
संस्थान निदेशक सीए राहुल बडाला ने बताया कि उदयपुर के श्रेष्ठ परिणामों में बडाला क्लासेज ने फिर अपना परचम लहराया। बडाला क्लासेज के विद्यार्थी ध्रुवी बापना ने 98.4 प्रतिशत प्राप्त कर उदयपुर काॅमर्स में प्रथम स्थान एवं शिवम पाण्डे्य ने 98 प्रतिशत प्राप्त कर उदयपुर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त बड़ाला क्लासेज के 13 विद्यार्थियों ने 96 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त कर उदयपुर के शीर्ष 10 स्थानो में जगह बनायी। तनीषा कुदाल तथा चैरिल कोठारी ने 97 प्रतिशत, अंशुल मोगरा एवं नैतिक जैन ने 96.8 प्रतिशत, किंजल पोदार, अनन्या चैहान, गजल बोर्डिया, मनन देवपुरा तथा प्रियांश मुंदड़ा ने
96.6 प्रतिशत, हर्ष अग्रवाल, परी राजपुरोहित तथा मन्तव्य व्यास ने 96.4 प्रतिशत, विभा राजपुरोहत ने 96 प्रतिशत प्राप्त कर उदयपुर के काॅमर्स परिणाम में श्रेष्ठता दर्शायी है।
बड़ाला क्लासेज के निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला एवं सीए निशान्त बड़ाला ने बताया कि बडाला क्लासेज के विद्यार्थी तेजस कुकरेजा, चेरिल कोठारी एवं तनीषा कुदाल ने एकाउंट्स में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये है। जो उदयपुर में सर्वश्रेष्ठ है। साथ ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में एकाउण्ट्स विषय में 161 विद्यार्थी, इकोनाॅमिकस में 78 विद्यार्थी, बिजनेस स्ट्डीज में 94 विद्यार्थी एवं मैथ्स में 46 विद्यार्थी है। इस तरह किसी एक विषय में 90 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 379 है जो कि उदयपुर में अभी तक का सर्वोत्तम है।
धु्रवी बापना ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, अपने परिवार तथा बड़ाला क्लासेज की फेकल्टी को दिया। साथ ही कहा कि बड़ाला क्लासेज का स्टडी मटेरियल उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ उच्च कोटि के मार्ग दर्शन जो बड़ाला क्लासेज से प्राप्त हुआ को सफलता में सहभागी माना।