12वीं सीबीएसई परीक्षा: बड़ाला क्लासेज का काॅमर्स की प्रथम 10 रैंक पर कब्जा
उदयपुर 22 जुलाई। सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये, जिसमें बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने काॅमर्स में शानदार परिणाम हासिल करते हुए फिर से इतिहास रचा व 10 में से 10 रैंक पर कब्जा जमाया।
संस्थान निदेशक सीए राहुल बडाला ने बताया कि बडाला क्लासेज की विद्यार्थी तिथी बोहरा ने 98.4 प्रतिशत प्राप्त कर उदयपुर में प्रथम स्थान, दीवा कोठारी ने 97.8 प्रतिशत प्राप्त कर उदयपुर में द्वितीय स्थान एवं दक्ष लोढ़ा ने 97.4 प्रतिशत प्राप्त कर उदयपुर में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बड़ाला क्लासेज के 20 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त कर उदयपुर के शीर्ष स्थानो में जगह बनायी।
महिराज सिंह ने 97 प्रतिशत, हातिम अली, पर्नील खमेसरा ने 96.6 प्रतिशत, माही मोदी ने 96.4 प्रतिशत, आस्था बोहरा, कौतिक जैन ने 96.2 प्रतिशत, तन्वी जैन ने 96 प्रतिशत, भूमिका नन्दावत, जितन पटेल ने 95.8 प्रतिशत, दक्ष अग्रवाल, हिमाक्षी दिवान, प्रभरित गम्भीर ने 95.6 प्रतिशत, छवि चपलोत ने 95.2 प्रतिशत, जाह्नवी मेहता, क्रिश गोयल, मौलिक मेहता, प्रथु भट्ट ने 95 प्रतिशत प्राप्त कर उदयपुर के काॅमर्स परिणाम में श्रेष्ठता दर्शायी है।
बड़ाला क्लासेज के 105 विद्यार्थियों ने अग्रीगेट में (कुल) 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
बड़ाला क्लासेज के निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला एवं सीए निशान्त बड़ाला ने बताया कि बडाला क्लासेज के विद्यार्थी दक्ष लोढ़ा, तिथी बोहरा, हातिम अली, हिमाक्षी दिवान, दक्ष अग्रवाल ने एकाउंट्स में 100 में से 100 अंक, इकोनोमिक्स में दक्ष अग्रवाल, तन्वी जैन, आस्था बोहरा, मधुरिमा भट्टाचार्य ने 100 में 100 अंक, बिजनेस स्ट्डीज में प्रभरित गंभीर, दक्ष लोढ़ा, तन्वी जैन, लाभांशी जैन, जुहीं गोयल, सोहम दोशी, रिधम जैन, प्रांजल जैन ने 100 में 100 अंक एवं फिजिकल एज्युकेशन में प्रथु भट्ट ने 100 में 100 अंक प्राप्त किये है, जो उदयपुर में सर्वश्रेष्ठ है।