सीपीएस के छात्रों का 12वी सीबीएसई में शानदार प्रदर्शन

 सीपीएस के छात्रों का 12वी सीबीएसई में शानदार प्रदर्शन

उदयपुर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल (सीपीएस ) के छात्रों द्वारा 12वीं सीबीएसई बोर्ड में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है. छात्रों ने साइंस में निहारिका भाटी, कॉमर्स में रुद्राक्षी दवे और ह्यूमैनिटीज़ में ओजित सेठ टॉपर्स रहे.

स्कूल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साइंस:  निहारिका भाटी 97.80, हर्षिता शर्मा 94.80 और गोविंद चौधरी 93.40, वहीँ कॉमर्स में रुद्राक्षी दवे 96.40, ओशी सेठ 93.60 और प्रभदीप सिंह गाँधी 92.80 और ह्यूमैनिटीज़ में ओजित सेठ 95.00, फलक नाज़ खान 94.80 और रौनक कुंवर राजावत 93.60 टॉप रहे.

स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी.

Related post