Digiqole Ad Digiqole Ad

अलख नयन मंदिर बना दक्षिण राजस्थान का पहला एनएबीएच एक्रीडियेटेड हॉस्पीटल

 अलख नयन मंदिर बना दक्षिण राजस्थान का पहला एनएबीएच एक्रीडियेटेड हॉस्पीटल

उदयपुर। नेत्र चिकित्सा के जाने माने अस्पताल अलख नयन मंदिर को एनएबीएच एक्रीडियेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. इसके साथ ही यह दक्षिणी राजस्थान का पहला हॉस्पीटल बन गया है जिसे यह मान्यता प्राप्त हुई है.

जानकारी के अनुसार कन्स्टिट्यूएन्ट बोर्ड ऑफ क्वालिटी कोनिस्ल ऑफ इण्डिया के नेशनल एक्रीडियेशन बोर्ड फॉर हॉस्पीटल एण्ड हेल्थ केयर प्रोवाईडर्स की ओर यह एनएबीएच एक्रीडियेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।

अलख नयन मंदिर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एल.एस.झाला एवं डॉ. लक्ष्मी झाला ने बताया कि उक्त संस्था ने यह सर्टिफिकेट हॉस्पीटल को विश्व स्तरीय सम्पूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवायें, मॉड्यूलर ऑपेरशन थियेटर, आधुनिक तकनीकी युक्त मशीनों के साथ ही कन्टीन्यूअस क्वालिटी इम्पू्रवमेन्ट प्रोग्राम के तहत मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं को देखते हुए प्रदान किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *