लेकसिटी सबसे ठंडी रात @.3.7

 लेकसिटी सबसे ठंडी रात @.3.7

– शीतकालीन अवकाश बढ़ा, सोमवार से खुलेंगे स्कूल

– सीटीएई फार्म में तापमान माइनस एक डिग्री

उदयपुर, 5 जनवरी। शीत लहर के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लेकसिटी में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज ठंड के प्रकोप के चलते गुरूवार को जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर स्कूलों में 6 व 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। उदयपुर जिले में अब स्कूल 9 जनवरी सोमवार से खुलेंगे।

इधर, कड़ाके की ठंड के चलते उदयपुर के मैदानी इलाकों में तापमान शून्य से चला गया। सीटीएई कॉलेज फार्म पर न्यूनतम पारा -1. (माईनस एक) डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग डबोक से उदयपुर शहर में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज हुआ।

हवाओं की ठंडक व गिरते तापमान के साथ झीलों के शहर में कड़ाके की सर्दी बरकरार है। बुधवार को सबसे सर्द दिन के बाद रात भी इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। बुधवार की तुलना में गुरूवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और गिरावट के साथ 6.8 से 3.7 डिग्री पर जा पहुंचा। हालांकि अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढोतरी हुई है यह तापमान 18.7 था जो आज 19.6 रिकॉर्ड किया गया।

इधर, शिक्षा निदेशक बीकानेर विभाग ने आदेश जारी कर अपने-अपने जिलों में ठंड की स्थिति को देखते हुए 15 जनवरी तक स्कूलों के समय में बदलाव व शीतकालीन अवकाश स्थिति के अनुसार बढ़ाने के के लिए जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया। इसके बाद गुरूवार शाम को जिला कलक्टर ने उदयपुर में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को 5 जनवरी से आगे बढ़ाते हुए 6 व 7 जनवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है।

उदयपुर में समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूल अब 9 जनवरी सोमवार से खुलेंगे। वहीं 15 जनवरी तक स्कूलों को समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे रहेगा।

Related post