सुविवि- आर्ट्स कॉलेज में हुड़दंग करने वाले विद्यार्थियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में अब बिना काम के बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही हुड़दंग करने वाले विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
महाविद्यालय के डीन प्रोफेसर सीआर सुथार ने गुरुवार को प्रिक्टोरियल बोर्ड की बैठक के बाद यह बात कही। इससे पूर्व महाविद्यालय में बाहरी तत्व के प्रवेश को रोकने के लिए एसोसिएट डीन प्रोफेसर प्रदीप त्रिखा, प्रोफेसर एसके कटारिया, प्रॉक्टर डॉ पीएस राजपूत एडीएसडब्ल्यू डॉ जी एल पाटीदार सहित पूरे प्रिक्टोरियल बोर्ड द्वारा पूरे परिसर का दौरा किया गया।बिना काम के परिसर में घूमते बाहरी युवकों को बाहर निकाला गया।
अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से जारी एक आदेश में यह कहा गया कि महाविद्यालय परिसर में शांति भंग करने वाले, हुड़दंग मचाने वाले विद्यार्थियों की सीसीटीवी के जरिए पहचान की जाएगी। परिसर में जन्मदिन मनाने के नाम पर होने वाले हुड़दंग पर भी लगाम लगाई जाएगी। साथ ही बिना काम के परिसर में प्रवेश करने वाले बाहरी तत्वों पर भी लगाम लगेगी।
आदेश में कहा गया कि हर विद्यार्थी को अपना परिचय पत्र हर समय साथ रखना आवश्यक है। यदि कोई भी विद्यार्थी किसी भी तरह का अनुशासन भंग करते पाया गया तो उस विद्यार्थी को महाविद्यालय से निष्कासित कर दिया जाएगा।