उदयपुर जिले को मिली खेलो इण्डिया जूडो एकेडमी की सौगात

 उदयपुर जिले को मिली खेलो इण्डिया जूडो एकेडमी की सौगात

खेल और खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत योजना के तहत भारत के 33 ज़िलों में विभिन्न खेलो  के लिए 33 अकादमी खोली गई है, जिनमे उदयपुर ज़िले को जुडो अकादमी आवंटित की गई.

कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह दिनांक 23.08.2023 को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित किया गया जिसमे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पुनीया उपस्थित रहे।

राजस्थान क्रीडा परिषद जुडो कोच हिमांशु राजोरा ने बताया कि जुडो अकादमी का संचालन के लिए एन.आई.एस जुडो कोच चाहत जैन को नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा पूर्व में खेलो इण्डिया में भी भाग लिया गया है। जैन के प्रशिक्षण में कई खिलाडीयों राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर पदक प्राप्त किये गये है। इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी सुनीता भण्डारी एवं अन्य सभी प्रशिक्षको ने कोच चाहत जैन को बधाईया दी।

प्रभारी खेल अधिकारी ललीत सिंह झाला ने बताया कि राजस्थान में केवल एक जूडो अकादमी आवंटित की गई जिसकी सौगात उदयपुर जिले को मिली इस अकादमी का संचालन महाराणा प्रताप खेलगांव जूडो हाॅल में किया जायेगा। जिसमें उदयपुर एवं आस पास के प्रशिक्षनार्थीयों को प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।

Related post