तैराक युग चेलानी का सेंट एंथोनी स्कूल में स्वागत, प्रबंधन ने एक लाख रुपए पुरस्कार दिया

 तैराक युग चेलानी का सेंट एंथोनी स्कूल में स्वागत, प्रबंधन ने एक लाख रुपए पुरस्कार दिया

उदयपुर. हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय जूनियर व सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान के लिए इतिहास रचने वाले युग चेलानी का सेंट एंथोनी विद्यालय प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि युग के विद्यालय पहुंचने पर सभी छात्र-छात्राओं द्वारा जोरदार आतिशबाजी व जुलूस व नारे के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर युग के मुख्य प्रशिक्षक महेश पालीवाल, पिता जितेंद्र चेलानी, माता हेमा व दादी सभी का विद्यालय प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य विलियम डिसूजा द्वारा युग को इस प्रदर्शन पर एक लखी रुपए का चेक प्रोत्साहन के रूप में दिया। साथ ही कोच महेश पालीवाल को भी विद्यालय द्वारा प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गणों द्वारा युग को माला पहनकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य जैसी डिसूजा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विकास साहू द्वारा किया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका विनीता मेहता व सीमा प्रभाकरण ने हिंदी व अंग्रेजी में कविता प्रस्तुत की।

Related post