राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का चयन, शाहरुख़ करेंगे कप्तानी
उत्तर प्रदेश के गौरखपुर में 1 से 5 सितंबर तक आयोजित होनी वाली राष्ट्रीय स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आज उदयपुर में राजस्थान टीम घोषित की गई।
राजस्थान टैनिस बॉल क्रिकेट संग के उपाध्यक्ष दिलशेर मोहम्मद ने बताया कि 5 अगस्त को हुए ट्रायल और कैंप से टीम का चयन किया गया है जिसमे उदयपुर के अंतराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी शाहरुख खान को टीम का कप्तान बनाया गया है वही शुभम मल्होत्रा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है ।
ऑलराउंडर मे किशन डांगी, करण सुथार, आर्यन सिंह, देवांश चनाल, गेदबाजी में लोकेश सालवी, अभिषेक सिंह, अश्विन चेलावत, महेश मीना, बल्लेबाजी में शरद कोठारी, लक्की दहिया, भूपेंद्र सिंह और कृष्णा का चयन किया गया है।