बड़ी तालाब में डूबे व्यक्ति का मिला शव
रविवार को बड़ी तलाब में डूबने वाले व्यक्ति का शव आज प्रातः करीब 8 बजे नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा खोज निकाला गया. मृतक की पहचान जगदीश लक्षकार उम्र 30 वर्ष निवासी दुधिया गणेश जी मल्लातलाई के रूप में हुई है.
नागरिक सुरक्षा विभाग की रेस्क्यू टीम में गोताखोर विजय नकवाल, कैलाश गमेती, रेस्क्यूर प्रकाश राठोड़, मुकेश सेन, विपुल चौधरी, सचिन कंडारा, रवि शर्मा एवं वाहन चालक दिनेश सेन मौजूद रहे.
जोगी तालाब में डूबे व्यक्ति का शव 5 घंटे के अथक प्रयास कर नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम ने ढूंढ निकाला
रविवार को दो अलग अलग हादसों में दो लोगो की डूबने से मौत हो गई थी जिनमे एक व्यक्ति गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के जोगी तलाब में तो एक व्यक्ति नाइ थाना क्षेत्र के बड़ी तलाब में डूब गया था. अँधेरा होने पर सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा था.