सूडान से रेस्क्यू हुए उदयलाल सकुशल घर पहुंचे
सूडान में जारी गृह युद्ध के बीच भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन कावेरी’ के माध्यम से भारतीयों को सकुशल घर लाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में उदयपुर जिले के वल्लभनगर के ग्राम नवानिया निवासी उदयलाल व्यास को बुधवार को घर पहुंचाया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा उदयलाल का डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया तथा उन्हें घर पहुंचाया गया।
उदयलाल ने बताया कि वह 2005 से सूडान मे कार्य कर रहा है और अभी कुछ माह पूर्व अपने गांव में रहकर अक्टूबर में पुनः कार्य के लिए सूडान गया था। गत कुछ दिनों से वहाँ गृह युद्ध होने से वह चिंतित था लेकिन भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी के माध्यम से उन्हें और उनके अन्य साथियों को सुरक्षित सूडान से रेस्क्यू किया और अपने देश लेकर आए। दिल्ली आने के पश्चात उनके रुकने और खाने-पीने की उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की। इसके पश्चात उदयलाल बुधवार सुबह 9.25 उदयपुर के डबॉक एयरपोर्ट पहुंचे। यहाँ बड़गांव उप रजिस्ट्रार आरटीएस ईश्वर खटीक ने उनका माला पहना कर स्वागत किया और फिर राजकीय वाहन में बैठा कर गाँव नवानिया में उनके निवास तक छोड़ा। निवास पहुंचते ही उदयलाल की पत्नी व पुत्र ने माला पहना कर स्वागत किया तथा सभी गद्गद् हो गए।
इकलौते पुत्र के सकुषल लौटने पर छलकी मां की आंखे
सूडान में जारी गृह युद्ध के बीच फंसे अपने पुत्र उदयलाल के लिए चिंतित और व्याकुल वृद्ध मां के लिए वह खुषी का पल था जब जिला प्रषासन के वाहन से उदयलाल घर पहुंचे। इकलौके पुत्र के सकुषल लौटने पर मां की आंखें छलक उठी और मां ने रूंधे गले से अपने पुत्र को घर छोडने आए उप रजिस्ट्रार खटीक के साथ जिला प्रषासन का आभार जताया। उदयलाल के घर पहुंचे पर उनके परिजनों ने भारत सरकार, भारतीय सेना तथा राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया है।