परिजनों को बालिका की तलाश
उदयपुर, 11 जनवरी। चाइल्ड लाइन उदयपुर में रविवार को कॉलर द्वारा 1098 के माध्यम से एक बालिका जिसकी उम्र 3 वर्ष की गुमशुदगी की सूचना दी गयी।
चाइल्ड लाइन समन्वयक ने बताया कि कॉलर के अनुसार गोगुन्दा के पाटिया ग्राम में शनिवार की दोपहर में घर के बाहर से खेलते हुए एक बालिका लापता हो गयी है, जिसका नाम विमला पुत्री प्रताप लाल गमेती एवं दुर्गा बाई है।
बालिका का रंग सांवला एवं लंबाई लगभग 3 फीट है। बालिका ने हरे रंग का स्वेटर, लाल लेस वाली सफेद रंग की सेंडल तथा कान में छोटे-छोटे लॉन्ग पहन रखे है।
समन्वयक ने बताया कि यदि किसी भी सज्जन को इस सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया फ्री फोन सेवा 1098 अथवा चाइल्ड लाइन के मोबाइल नंबर 8905671098 पर सूचित कर सकते है।