ए.सी. की आड़ में ले जाई जा रही 30 लाख की अवैध शराब जब्त
खेरवाडा थाना पुलिस ने गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब से भरा एक कंटेनर ट्रक जब्त किया है. साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार खेरवाडा थानाधिकारी श्यामसिंह 10 जनवरी को टीम के साथ बंजारीया कट खैरवाडा पर नाकाबंदी पर तैनात थे, तभी जयपुर नंबर के एक कंटेनर ट्रक को रुकवाया और तलाशी ली गई, जिस पर ए.सी. की आड में छिपाकर हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब पाई गयी जिसकी किमत करीब 30 लाख रूपये बताई जा रही है.
पुलिस ने अभियुक्त शम्भू सिंह निवासी जैतगढ, आसिन्द, भीलवाडा, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया.