कार का कांच तोड़ नकदी चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
हाथीपोल थाना क्षेत्र के युआईटी पुलिया के पास एक सडक किनारे खड़ी कार के शीशे को तोड़ नकदी चुराने के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार घटना 13 सितम्बर 2021 की है जब प्रार्थी मोतीलाल निवासी बिर्ज विहार पुलां, बैंक से 45000रु नकद निकाल कर कार के पीछे की सीट में थैले के नीचे रख दिए, वे युआईटी पुलिया, उपकार किराणा के सामने कार को सडक किनारे पार्क कर किसी काम से गए, जब पुनः लौटे तो कार का पीछे का शीशा टूटा मिला और 45000रु नकदी घायब थी.
प्रार्थी मोतीलाल ने तुरंत हाथीपोल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, अनुसंधान में पुलिस को एक मोटरसाइकिल जिसका वारदात में प्रयुक्त हुई थी का पता चला, जिस पर बाइक के मालिक का नाम पता किया तो वह नागोर जिला का होना पाया. नागोर जाकर पता किया तो उक्त मोटरसाइकिल का मालिक, वाहन सहित अपने उक्त पते पर नही हो जयपुर होना ज्ञात आया. पुलिस दवात सम्बधित थाना से रिकॉर्ड प्राप्त किया तो पता चला की संदिग्ध बाइक मालिक पूर्व में चोरी जैसे प्रकरण में लिप्त रहा है।
हाथीपोल पुलिस ने अभियुक्त भवानी शकंर उर्फ सजंय पिता पुरण मल निवासी मोरेड, परबतसर, नागोर, हाल भ्.त् रेजींडेसी, मंगलम सिटी, करधनी कालवा रोड, जयपुर को उदयपुर के कोर्ट चौराहे से गिरफ्तार किया. अभियुक्त पुर्व सजायाफ्ता हो जयपुर व अन्य जिलो में लुट व चोरी के कई प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीम: हेड कांस्टेबल शिवराम सिंह, कांस्टेबल विनोद गुर्जर, धर्मपाल.