गैस सिलेंडर डिलीवरी हॉकर्स को साथ रखना होगा इलेक्ट्रॉनिक कांटा

 गैस सिलेंडर डिलीवरी हॉकर्स को साथ रखना होगा इलेक्ट्रॉनिक कांटा

उदयपुर, 10 जनवरी। जिला रसद अधिकारी ने जिले की सभी गैस एजेंसियों को गैस सिलेण्डर डिलीवरी के समय निर्धारित नाप-तौल के अनुसार देने के निर्देश दिए है।

डीएसओ प्रथम गीतेश श्री मालवीय ने बताया कि उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर डिलीवरी के समय निर्धारित नाप-तौल के अनुसार सिलेण्डर उपलब्ध नही करवाने जैसी शिकायतें प्राप्त हो रही है। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने संबंधित एजेन्सी को निर्देश दिए है कि वे गैस सिलेण्डर वितरण करने वाले हॉकर्स को पांबद करे कि वे अपने साथ निर्धारित इलेक्ट्रोनिक कांटा रखे एवं जिस भी उपभोक्ता को गैस सिलेण्डर डिलीवरी किया जाता है उसको गैस सिलेण्डर डिलीवरी के समय इलेक्ट्रोनिक कांटे से गैस सिलेण्डर का वजन करके ही डिलीवरी किया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह निर्देश भी दिए है कि इससे संदर्भित फोटोग्राफ्स इत्यादि ग्रुप में भिजवाये एवं संबंधित प्रवर्तन अधिकारी/निरीक्षक को भी जरिये वॉट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करवाये ताकि मॉनिटरिंग की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।

गैस आपूर्ति करने वाले सभी वाहनों में वजन हेतु इलेक्ट्रॉनिक कांटा रखा जाना भी सुनिश्चित करे।

Related post