रेडिएंट ‘‘स्टार‘‘ परीक्षा : 500 से अधिक छात्रों ने दिखाया दम
उदयपुर संभाग के विद्यार्थियों को संभागीय स्तर पर शैक्षणिक मंच एवं सम्मान देने के उद्देश्य से उदयपुर की अग्रणी कोचिंग संस्थान द रेडिएंट एकडेमी की प्रतिष्ठित परीक्षा स्टार द्वितिय संस्करण 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी। वर्तमान में कक्षा 6 से 10 तक में अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इस चरण में यह परीक्षा उदयपुर के साथ साथ बांसवाड़ा डुंगरपुर राजसंमद चितौड़गढ एवं प्रतापगढ़ में भी आयोजित की जाएगी।
द रेडियन्ट एकेडमी के निदेशक कमल पटसारिया, नितिन सोहान ,वं जम्बू जैन ने बताया कि 9 जनवरी 2022 रविवार सुबह 9 बजे से विभिन्न चरणों में आयोजित की गयी । इस परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के उदयपुर संभाग के कुल 500 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवा लिया है। इसके अन्तर्गत एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये।
द रेडियन्ट एकेडमी के निदेशक शुभम गालव ने बताया कि इसके रजिस्ट्रेशन संस्थान की वेबसाइट www.theradiantacademy.com पर ऑनलाइन तथा द रेडियन्ट एकेडमी के हिरणमगरी व यूनिवर्सिटी रोड कैम्पस पर ऑफलाइन माध्यम से 29 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे तक करवाये जा सकते हैं। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के उत्साह को देखते हुए इस प्रतियोगी परीक्षा के प्रथम चरण की अगली परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से दिनांक 30 जनवरी 2022 रविवार को आयोजित किया जायेगा।
शुभम गालव ने बताया कि इस परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक कक्षा से प्रथम आने वाले प्रतिभागी को ब्रांडेड लेपटॉप दूसरे स्थान पर ब्रांडेड मोबाइल तीसरे स्थान पर ब्रांडेड साइकिल चतुर्थ स्थान पर ब्राडेड बैण्ड पांचवे स्थान पर ब्रांडेड हेडफोन 6-10 स्थान पर स्कूल बैग एवं 11-20 स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र से नवाजा जाएगा। इस परीक्षा के अंतर्गत द्वितीय एवं अंतिम चरण में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को कुल 2 करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।