Digiqole Ad Digiqole Ad

छात्रवृत्ति व स्कूटी योजना: 15 फरवरी तक हो सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

उदयपुर, 10 जनवरी। अल्पसंख्यक समुदाय हेतु राज्य सरकार की मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना एवं काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित किये गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हेमलता कांकरिया ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में राजकीय/निजी महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु तय पात्रता के अनुसार राजस्थान के किसी भी विद्यालय से नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्रा जो आरबीएसई में न्यूनतम 65 प्रतिशत या सीबीएसई में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्तकर्ता हो व वर्तमान में मान्यता प्राप्त किसी भी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययनरत छात्रा हो, वह छात्रा इस योजना की पात्र होगी।

आवेदन पत्र के साथ सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की अंकतालिका, राजकीय अथवा निजी विद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने का संबंधित संस्था प्रधान द्वारा जारी मूल प्रमाण पत्र, सीनियर सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् वर्तमान में अध्ययनरत महाविद्यालय अथवा किसी अन्य उच्च शिक्षण/प्रशिक्षण संस्था से पाठ्यक्रम का विवरण मय नियमित विद्यार्थी होने संबंधित संस्था प्रधान का मूल प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति, पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र जो 6 माह से पुराना न हो, आवेदक बी.पी.एल. छात्रा होने की स्थिति में बी.पी.एल. कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति, जन आधार कार्ड/आधार कार्ड की प्रति व आवेदक दिव्यांग छात्रा होने की स्थिति में मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणित पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी।

इस योजना के अंतर्गत पात्रता हेतु वरियता जिला स्तर पर संकायवाइज निर्धारित की जायेगी तथा इस योजनान्तर्गत जिले की कुल 24 छात्राओं को स्कूटी प्रदान किये जाने का लक्ष्य हैं। ऑनलाइन आवेदनकर्ता छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन पश्चात आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेज वर्तमान शैक्षणिक संस्था में जमा कराना होगा। प्राचार्य महाविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की आवश्यक जांच कर प्रत्येक पात्र छात्रा का आवेदन ऑनलाइन जिले के नोडल अधिकारी को फॉरवर्ड करेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *