कोविड-19 का रेपिड एंटीजन टेस्ट अब 50रु में
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के रेपिड एंटीजन टेस्ट की दर निर्धारित की गयी है.
प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब से सभी निजी जांच प्रयोगशालाओं को रेपिड एंटीजन टेस्ट की अधिकतम दर 50रु प्रति जांच (जी एस टी /सभी के सहित) करना होगा.
इस आदेश की अवहेलना की स्थिति में सबंधित के विरुद्ध राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की धारा 5 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.