Digiqole Ad Digiqole Ad

अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड का टीका लगाने की तैयारी

 अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड का टीका लगाने की तैयारी

कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में कल से एक और नई कड़ी जुड़ने जा रही है 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण के बाद सरकार अब 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी टीका लगाने जा रही है। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाने हेतु कोमोरबिडिटी की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। कल से शुरू हो रहे इस नए चरण में 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को कोरबेवैक्स वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

2008 से 2010 के बीच जन्म तो लगेगा कोरबेवैक्स

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों में वैक्सीनेशन हेतु केवल कोरबेवक्स को ही मंजूरी दी गई है अतः जिन बच्चों का जन्म 2008 से 2010 के बीच हुआ है उनको यह टीका लगाया जाएगा कोवैक्सीन की तरह ही इस टीके की भी दो डोज लगाई जाएंगी जिनके बीच 28 दिन का अंतराल रहेगा।

कल से शुरू होने जा रहे इस अभियान की तैयारियों को लेकर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि अभी तक 12 से 14 आयु वर्ग का लक्ष्य कुल जनसंख्या का 5% अनुमानित माना गया है जिसके आधार पर खंडवार लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। उदयपुर जिले में इस आयु वर्ग में लगभग 181450 बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के सुचारू संचालन हेतु जिले को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की 117000 डोज प्राप्त हुई थी जिनको खंडवार वितरित कर दिया गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *