डीपीएस में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के प्रांगण में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा मनमोहक गीतों के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के अनेक शिक्षकों ने भी गीत गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।
विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपने वक्तव्य के माध्यम से संदेश दिया कि होली आपसी सौहार्द, प्रेम एवं भाईचारे का त्योहार है, अतः हम सभी भी आपसी सौहार्द, प्रेम एवं भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए अपने राष्ट्र को विकास के मार्ग पर अग्रसर करते रहे।
समारोह में विद्यार्थियों के साथ विद्यालय प्रबंधन के सदस्या मनी अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आशिता अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया, प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई, प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह, शिक्षकगण एवं समस्त कर्मचारी सम्मिलित हुए। सभी ने एक-दूसरे को रंग बिरंगी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।