कोरोना अपडेट: ज़िले में आज 16 पॉजिटिव
उदयपुर जिले में आज कोरोना के 16 मामले सामने आए है जिनमे 11 शहरी क्षेत्र व 5 ग्रामीण क्षेत्र से है।
ज़िला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ शंकर बामणिया ने बताया कि कुल 363 सेम्पल लिए गए जिनमे 16 पॉजिटिव आये।
इनमें शहरी क्षेत्र में 11 में से 7 नए केस है, 3 क्लोज़ कांटेक्ट एवं 1 कोरोना वारियर है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 5 पॉजिटिव में से 3 नए केस और 2 क्लोज़ कांटेक्ट है।
डॉ बामणिया ने बताया किअब तक ज़िले में कुल 75663 पॉजिटिव मामले आये है जिनमे 74739 पूरी तरह स्वस्थ भी हुए है, हालांकि 775 मौते भी हुई है।
ज़िले में वर्तमान में 149 एक्टिव केस है