उदयपुर में कोरोना के 7 मामले, अब 32 एक्टिव केस

 उदयपुर में कोरोना के 7 मामले, अब 32 एक्टिव केस

उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव केस में लगातार वृद्धि हो रही है, आज दिनांक 23 जून को 767 सेम्पल में से 7 पॉजिटिव आये जो अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस है.

जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खरादी ने बताया कि आज आये पॉजिटिव में से 6 शहरी क्षेत्र के है जिनमे 4 नए केस है और 2 क्लोज़ कांटेक्ट है. एक पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र से है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 32 होगई है.

डॉ खराड़ी ने बताया कि सभी एक्टिव केस होम आईसोलेट है यानी किसी को अस्पताल में भर्ती करने की ज़रूरत नहीं आई है पर फिर भी हमे सतर्क रहने की आवश्यकता है. उचित दूरी, मास्क और सेनीटाईज़र साथ ही वैक्सीन से कोरोना से बचाव संभव है.

जिले में अब तक कुल 74387 पॉजिटिव मामले सामने आये है जिनमे 73580 पूरी तरह स्वस्थ हुए है. 775 मौतें भी हुई है  

Related post