उदयपुर के युवा रेल अधिकारी की एमपी में रेल की चपेट में आने से मौत
बिलासपुर कटनी रेलमार्ग पर अनुपुर शहडोल के बीच चल रहे नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीज़न में बैकुण्ठपुर में पदस्थ क्षेत्रीय प्रबंधक यदुवेन्द्र सिंह भाटी की ट्रेन के चपेट में आजाने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार भाटी ट्रेक का निरीक्षण कर रहे थे तभी एक पटरी पर कटनी बिलासपुर मेमो आगई, भाटी तुरंत दूसरी ट्रेक पर चले गए तो वहां भी एक माल गाड़ी आगई, भाटी दोनों पटरियों के बीच मे खड़े थे, इसी दौरान किसी एक ट्रेन की चपेट में आगये.
भाटी को घायल देख वहां खड़े मज़दूरों एवं अन्य लोगो ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.
30 वर्षीय यदुवेन्द्र सिंह भाटी उदयपुर के आलू फैक्ट्री एरिया में निवासरत थे और सेंट पॉल से स्कूलिंग की थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और दोस्तो में शोक की लहर है, भाटी की माताजी ज़िला परिषद में कार्यरत थी.