24 सितंबर से शुरू होगी उदयपुर से वंदे भारत ट्रेन
उदयपुर. लंबे इंतजार के बाद उदयपुर से जयपुर वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसका रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी. बता दे कि 11 अगस्त को वंदे भारत ट्रेन उदयपुर आई थी.
इसके बाद से इसके चलने का इंतजार किया जा रहा रहा और अब वह समय आ गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशिकिरण ने वंदे भारत ट्रेन के बारे में बताते हुए प्रेस नोट जारी किया है. इसमें बताया कि रेलवे द्वारा मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर
पूर्णतः स्वदेशी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का संचालन देश के विभिन्न भागों में किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन आकर्षक एरोडाइनमिक डिजायन, आंतरिक साज-सज्जा, अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक यात्रा, सुरक्षा प्रबंधन और संरक्षित सफर के मापदण्ड़ों के साथ देश में सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रेन है.
रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन को यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक और बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिससे यात्रियों को यात्रा का नया अनुभव प्राप्त हो सके। नई वंदे भारत ट्रेन में कुछ उल्लेखनीय सुधार किए गए है जिसमें बैठने के लिए आरामदायक व्यवस्था, आन्तरिक साज-सज्जा.
टॉयलेट में बेहतर सुविधाएं, दिव्यांगजन सुविधाओं में सुधार, उत्तम वातानुकूलन के लिए एसी प्रणाली में सुधार, बेहतर प्रकाश व्यवस्था और संरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के कार्य किए गए है. इस वंदे भारत में पैनलों पर इन्सुलेशन के साथ बेहतर एयरकंडीशनिंग के लिए बेहतर एयर टाइटनेस आदि होंगे.