एमडीएस बना टेबल टेनिस में डिस्ट्रिक्ट चैंपियन

 एमडीएस बना टेबल टेनिस में डिस्ट्रिक्ट चैंपियन

उदयपुर. प्रतिभा और दृढ़ संकल्प के रोमांचक प्रदर्शन में एमडीएस सीनियर सेकेंडरी की छात्राओं ने अंडर-17 टेबल टेनिस मे सेंट मैरी फतहपुरा को हराकर जिला चैंपियन बना। टीम के असाधारण प्रदर्शन ने खेल के प्रति उनके समर्पण को दर्शाया, जिससे उनके स्कूल व माता पिता को गर्व हुआ।


टीम प्रशिक्षक खुशी गांधी ने बताया कि 67 वी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में एमडीएस की छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया व सैंट मेरी फतेहपुरा विद्यालय को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एमडीएस विद्यालय की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन के चलते नताशा गुप्ता, ध्रुवीका सोनी, निष्ठा माहेश्वरी का राज्य स्तरीय टीम में चयन हुआ एवं 19 वर्ष छात्राओं की टेबल टेनिस व्यक्तिगत स्पर्द्धा में कनिष्का राठौर का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ।

यह उल्लेखनीय उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिचय देती है। स्कूल के निदेशक डॉ शैलेन्द्र सोमानी ने सभी का प्रतिभागियों को बधाई दी।

Related post