67वी जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग का हुआ उद्घाटन समारोह

 67वी जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग का हुआ उद्घाटन समारोह

उदयपुर. उदयपुर 67वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग अंडर-14 का उद्घाटन समारोह सी.पी.एस. में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एक्स.एल.आर.आई. के वित्त प्रोफेसर डॉ. गौरव वल्लभ थे।अन्य प्रतिष्ठित अतिथि राजस्थान स्केट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कपिल सुराणा और जिला खेल प्रमोटर अंजली सुराणा थे।

सी.पी.एस. एवं रॉकवुड्स की चेयरपर्सन अलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक अनिल शर्मा, निदेशक दीपक शर्मा, सी.पी.एस. के संयुक्त निदेशक विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्राचार्या पूनम राठौड़ और प्रधानाध्यापिका कृष्णा शक्तावत भी समारोह में शामिल हुए।

गौरव वल्लभ ने कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की और प्रतिभागियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं। मास्टर समर्थ खोवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई।

कपिल सुराणा ने भी अपने भाषण से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया समारोह का समापन सी.पी.एस. प्राचार्या पूनम राठौड़ ने धन्यवाद प्रस्ताव देकर किया।

Related post