दो गांव में घुसे मगरमच्छ, रेस्क्यू कर बाघदड़ा छोड़ा

 दो गांव में घुसे मगरमच्छ, रेस्क्यू कर बाघदड़ा छोड़ा

उदयपुर. वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फॉउंडर पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि लकड़वास गाँव में आबादी में एक मगरमच्छ आने की सूचना मिलने पर वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

टीम ने उनके साथ गुंजन, गजेंद्र, हर्षवर्धन सिंह, राहुल, प्रशांत थे जो साथ ने मौके पर पहुंचे. साथ ही वन विभाग के सुरेश चौबीसा भी थे. मगरमच्छ का रेस्क्यू शुरू किया. पहले वाले मगरमच्छ का रेस्क्यू किया ही था कि

वही पास गाव के एक और मगरमच्छ की सूचना आने पर दूसरे मगरमच्छ का भी रेस्क्यू कर लिया गया. दोनों की मगरमच्छ को वन विभाग के आदेशानुसार बाघदरा नेचर पार्क में रिलीज़ कर दिया गया.

Related post