राहुल भटनागर करेंगे नागालैंड जूलॉजिकल पार्क का मूल्यांकन

 राहुल भटनागर करेंगे नागालैंड जूलॉजिकल पार्क का मूल्यांकन

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने एनटीसीए सदस्य, भारतीय वन सेवा के सेवानिृवत्त अधिकारी और उदयपुर के पूर्व मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर को नागालैंड जूलोजिकल पार्क के मूल्यांकन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्राधिकरण द्वारा  भेजे गए पत्र में भटनागर को महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए नागालैंड जूलॉजिकल पार्क के मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। प्राधिकरण के सचिव संजय शुक्ला द्वारा प्रेषित पत्र के अनुसार भटनागर को जूलोजिकल को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से मूल्यांकनकर्ता नियुक्त किया गया है। उन्हें इस जूलोजिकल पार्क के विविध बिन्दुओं पर विस्तृत मूल्यांकन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।  

Related post