एडीजे ने अभिनव उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को दी कानूनी जानकारी
उदयपुर. सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने आरोग्य सेवा संस्थान, अभिनव उच्च माध्यमिक विद्यालय में
विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी दी और नशे के दुष्प्रभाव बताएं। शर्मा ने बताया कि शराब और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम हेतु किशोर न्याय समिति द्वारा पारित प्रस्ताव की अनुपालना में तैयार मॉड्यूल के क्रम में मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम हेतु
माह जुलाई से दिसंबर 2023 तक उदयपुर जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयो में अभियान चलाया जा रहा है। एडीजे कुलदीप शर्मा ने केंद्रीय कारागृह उदयपुर एवं महिला जेल का साप्ताहिक निरीक्षण भी किया। उन्होंने महिला एवं पुरुष जेल के निरीक्षण के दौरान बंदीजन को मुहैया कराई जा रही
सुविधाओं की जानकारी ली गई और बंदीजन को निःशुल्क विधिक सहायता, अपील इत्यादि के बारे में बताया। इस अवसर पर पुरुष एवं महिला बंदीजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा लीगल एड डिफेन्स काउंसिल स्कीम के तहत अभियुक्त को निःशुल्क अधिवक्ता की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।