उदयपुर-गुवाहाटी के बीच ट्रैन शुरू, उदयपुर से पहला ट्रिप 31 मई को


26 जून तक पांच ट्रिप करेगी, प्रत्येक बुधवार दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर उदयपुर से जाएगी
उदयपुर, 29 मई। रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन मौसम मे अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए गुवाहाटी-उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल (05 ट्रिप) ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वैâप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी सं. 05615, उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल रेलसेवा 31 मई से 28 जून तक (05 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार को 14.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.35 बजे आगमन एवं 21.45 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 23.30 बजे गुवाहाटी पहुॅचेगी।
वहीं गाडी सं. 05616, गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 28 मई से 26 जून तक (05 ट्रिप) गुवाहाटी से प्रत्येक रविवार को 18.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 13.05 बजे आगमन एवं 13.15 बजे प्रस्थान कर 21.05 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी।