उदयपुर पहुंची वन्दे भारत ट्रेन, जयपुर तक चलेगी

 उदयपुर पहुंची वन्दे भारत ट्रेन, जयपुर तक चलेगी

– उदयपुर से वाया अजमेर-जयपुर रूट पर रविवार को होगा ट्रायल, इस माह के अंत तक चलने की सम्भावना

वंदे भारत ट्रैन शुक्रवार को उदयपुर पहुंची। यह ट्रैन चैन्नई से चलकर चित्तौड़गढ़ होते हुए दोपहर 1.45 पर उदयपुर के राणा प्रताप रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां से शाम 4 बजकर 16 मिनट पर इसे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर लाकर ट्रैक नं. 5 पर खड़ा किया गया है।

जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रैन उदयपुर से जयपुर (दुर्गापुरा) के बीच चलेगी हालांकि इसको लेकर रेलवे की ओर से अभी तक कोई कार्यक्रम जारी नहीें किया गया है। ऐसे में इस माह के अंत तक यह सौगात मिल सकती है। इधर, इस ट्रैन का उदयपुर ट्रायल पूरा होने के बाद रविवार को वंदे भारत ट्रैन का उदयपुर-अजमेर-जयपुर मार्ग पर ट्रायल होगा। यह ट्रैन आठ कोच की रहेगी।

प्रदेश को तीसरी वंदे भारत मिलने जा रही है

इस ट्रैन के उदयपुर से जयपुर (दुर्गापुरा) के बीच चलने की संभावना है। हालांकि इसका रूट अभी उदयपुर से कोटा, सवाईमाधोपुर होकर जाने का सामने आ रहा है लेकिन अभी रेलवे की ओर से इसकी जानकारी नहीं मिली है।

वहीं रविवार को वंदे भारत ट्रैन को उदयपुर से अजमेर-जयपुर रूट पर ट्रायल होगा। इसके लिए रविवार को वंदे भारत ट्रैन सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर उदयपुर से रवाना होगी जो मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा होते हुए 12 बजे अजमेर व दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर जयपुर पहुंंचेगी।

इसके बाद शाम 4 बजे यह जयपुर से रवाना होगी जो रात  10 बजे उदयपुर पहुंचकर अपना ट्रायल पूरा करेगी। ट्रायल पूरा होने के बाद यह ट्रेन किस रूट पर चलेगी इसका निर्णय होगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अगस्त के अन्त तक प्रदेश में वंदे भारत तीसरी ट्रैन दौड़ती नजर आएगी।

Related post