भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, रद्द रहेगी यह रेल गाड़ियाँ
उदयपुर. लगातार दो दिन से जारी बारिश के कारण पश्चिम रेलवे का रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पश्चिम रेलवे में भारी बारिश से रेल यातायात के मार्ग परिवर्तन एवं गाड़ियों की Bunching के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाए रद्द रहेगी.
– गाडी संख्या 09601, उदयपुर सिटी-चित्तौडगढ रेलसेवा दिनांक 18.09.23 एवं 19.09.23 को रद्द रहेगी.
– गाडी संख्या 09602, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 19.09.23 व 20.09.23 को रद्द रहेगी.
– गाडी संख्या 09611, उदयपुर सिटी-बड़ी सादड़ी रेलसेवा दिनांक 18.09.23 एवं 19.09.23 को रद्द रहेगी.
– गाडी संख्या 09612, बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 19.09.23 एवं 20.09.23 को रद्द रहेगी.