उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज की सौगात जल्द ही!

 उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज की सौगात जल्द ही!

– पूरे रास्ते में 22 स्टेशन आएंगे, 299 किमी का रहेगा सफर, दक्षिण से जुड़ेंगे हम

– उदयपुर-जयपुर की तरह इस रूट पर भी प्रतिदिन चलेगी इंटरसिटी ट्रैन

उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज का काम  पूरा हो चुका है। अगले माह के आखिरी सप्ताह या 15 अगस्त तक इस ट्रेन के चलने की संभावना है।

खारवा से जयसमंद के बीच ओडा पुलिया के पास प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी सुरंग जो कि करीब 821 मीटर लंबी (यानि करीब पौन किमी) भी बनकर तैयार है और इसके आगे करीब पांच किलोमीटर पटरियां डालने का काम जो 20 मई से शुरू हुआ था वो भी करीब-करीब पूरा हो चुका है।

अभी खारवा से जयसमंद के बीच सीआरएस होना बाकी है। संभवतः इसी माह सीआरएस निरीक्षण किया जा सकता है। सीआरएस निरीक्षण के बाद सामने आने वाली कमियों को दूर किया जाएगा और फिर इस रूट पर डेमो ट्रेन चलाकर इसे परखा जाएगा। सीआरएस निरीक्षण व ट्रायल की बीच करीब एक माह का समय लग सकता है। ऐसे में उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज की सौगात जुलाई के आखिरी सप्ताह या 15 अगस्त तक मिल सकती है।

उदयपुर से अहमदाबाद मार्ग पर जयपुर की तरह प्रतिदिन इंटरसिटी ट्रेन चलेगी। उदयपुर से अहमदाबाद का यह सफर 299 किलोमीटर का रहेगा। इस मार्ग पर 22 स्टेशन बनाए गए है। पूरे रास्तेभर में 658 छोटे व 43 बड़े पुल आएंगे। गत दिनों डूंगरपुर से खारवा तक सीआरएस निरीक्षण व इससे पहले हिम्मतनगर से डूंगरपुर तक सीआरएस हो चुका है और यह ट्रेन डूंगरपुर से असारवा (हिम्मतनगर)  तक संचालित हो रही है। अब यह जल्द उदयपुर तक चलेगी।

वर्ष 2008 करीब 14 साल से लंबित इस रेल मार्ग पर ट्रेन चलने से मेवाड़ दक्षिण से जुड़ जाएगा।

इस ब्रॉडगेज की सौगात के साथ ही उदयपुर गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक के रास्ते दक्षिण भारत से सीधा कनेक्ट हो जाएगा।  हालांकि इस मार्ग पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम शुरू हो चुका है लेकिन इसको पूरा होने में करीब डेढ से दो साल का समय लगेगा ऐसे में मेवाड़ को दक्षिण के लिए दु्रत गति से संचालित होने वाली ट्रेनों में सफर के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

Related post