अवैध देशी कट्टे के साथ पकड़े दो बदमाश, चेन स्नेचिंग की 6 वारदाते भी कबूली
शहर के हिरण मगरी थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टे एवं कारतूस के साथ दो बदमाशो को गिरफ्तार किया, पूछताछ में दोनों से शहर के विभिन्न इलाको में चैन स्नेचिंग की आधा दर्जन वारदातों का भी खुलासा हुआ.
हिरण मगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा 7 जून को गश्त के दौरान दो संदिग्ध लोग मोटरसाइकिल पर जाते हुए दिखे जिन्हें रोक कर तलाशी ली तो एक के पास देशी कट्टा व दुसरे के पास कारतूस मिले.
पुलिस ने दोनों करणसिंह उर्फ कालू निवासी रोषन जी की बाडी, सेक्टर नं. 12, सवीना, व सीताराम निवासी राजकीय प्राथमिक विधालय के पीछे बलीचा, गोवर्धन विलास को गिरफ्तार आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया.
अनुसन्धान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अभियुक्त करणसिंह अपने फरार साथी रिंकु निवासी सलूम्बर, उदयपुर के साथ मिलकर मोटर साईकिल पर उदयपुर शहर की गलियो में रैकी कर राह चलती महिलाओ के गले सोने की चैन/मंगलसुत्र को झपट्टा मारकर लूट कर मोटर साईकिल से फरार हो जाते थे.
आरोपी ने अब तक 6 ऐसी वारदाते स्वीकार की है जिनका विवरण
- 01.दिनांक 14.04.2022 को षिवानगर गारियावास, हिरणमगरी उदयपुर।
- 02. दिनांक 28.04.2022 को माया मिष्ठान भण्डार के पास, हिरणमगरी उदयपुर।
- 03. दिनांक 02.05.2022 को मिराज मोर्निंग रोड, राडाजी बावजी, के पास, गोवर्धन विलास, उदयपुर।
- 04.दिनांक 21.05.2022 को जैन स्टोर के पास सेक्टर नं. 13, सवीना उदयपुर।
- 05. दिनांक 28.05.2022 को सवीना फाटक के के पास से, सवीना उदयपुर।
- 06.दिनांक 29.05.2022 को सन्तोषनगर, गली नं. 8, हिरणमगरी उदयपुर।
दोनों अभियुक्तो का आपराधिक रिकाॅर्डः-
अभियुक्त करणसिंह उर्फ कालू के विरूद्व शहर के विभिन्न थानो में लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के कुल 04 प्रकरण पंजीबद्व हो चालान हुये है।
अभियुक्त् सीताराम के विरूद्व शहर के विभिन्न थानो में चोरी, मारपीट एवं घरेलू हिंसा के कुल 3 प्रकरण पंजीबद्व हो चालान हुये है।
पुलिस टीम सदस्यः- रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी, लक्ष्मणसिंह उ.नि., कांस्टेबल रामजीलाल मुकेष कुमार, किरण कुमार, मांगीलाल, महेन्द्रसिंह, शैलेन्द्र, लोकेष रायकवाल साईबर सेल।
मुख्य भूमिकाः- कांस्टेबल मुकेष कुमार थाना हिरणमगरी उदयपुर।