वर्ल्ड जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप : सेंट एंथोनी के अरुण रवाना हुए मेक्सिको
उदयपुर. मेक्सिको सिटी में शुरू होने वाली फीडे वर्ल्ड जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप में लेकसिटी उदयपुर के सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र जूनियर राष्ट्रीय शतरंज में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अरुण कटारिया मेक्सिको के लिए रवाना हुए।
विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूजा ने बताया कि अरुण कटारिया 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मेक्सिको सिटी में होने वाली वर्ल्ड जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। मीडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि अरुण कटारिया ने
पिछले वर्ष हुई नेशनल जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और हाल ही में झारखंड में सम्पन्न हुई टाटा स्टील एशियन जूनियर चैम्पियनशिप में भाग लिया था और अच्छा प्रदर्शन करते हुए एशियन जूनियर चैम्पियनशिप में
क्लासिकल शतरंज में 38वा, रेपिड शतरंज में 25वा और ब्लिट्ज शतरंज में 27वीं स्थान हासिल किया। ब्लिट्ज में अरुण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय मास्टर ग्रेबनेव अलेक्से, हर्षवर्धन जीबी और अविनाश रमेश के साथ बाजी ड्रॉ की।
अरुण कटारिया फिलहाल भारत के 34वें ग्रैंडमास्टर देबाशीष दास से प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त पदाधिकारी गण व शिक्षक गणों द्वारा सभी खिलाड़ियों को उनके माता-पिता को बधाई प्रेषित की गई और अरुण के उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्कूल के स्टाफ और सभी ने अरुण को शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता, अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, राजस्थान राज्य संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली, कार्यकारिणी सदस्य व सचिव लेकसिटी विकास साहू, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक निलेश कुमावत व समस्त पदाधिकारी व सदस्य द्वारा विशेष शुभकामनाएं प्रेषित की गई