उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन: तीन माह और लग सकते है !
- डूंगरपुर से सेमारी तक 34 किमी ट्रैक का हुआ सीआरएस निरीक्षण
- रविवार को सेमारी-जयसमंद 21 किमी सेक्शन का होगा निरीक्षण
- सीआरएस की रिपोर्ट पर रेलवे बोर्ड से अनुमति के बाद अहमदाबाद से जयसमंद तक चलेगी ट्रेन
उदयपुर, 5 मार्च। बहुप्रतीक्षित उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन परियोजना के तहत डूंगरपुर से जयसमंद तक 55 किमी खण्ड का रेलवे संरक्षा आयुक्त स्तरीय निरीक्षण (सीआरएस) शनिवार को शुरू हुआ। इस दो दिवसीय निरीक्षण के पहले दिन डूंगरपुर से सेमारी 34 किलोमीटर सेक्शन का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात रविवार को सेमारी से सेमारी करीब 21 किलोमीटर सेक्शन का निरीक्षण किया जाएगा।
रेल सरंक्षा आयुक्त सहित रेलवे के अधिकारियों का दल इस सीआरएस निरीक्षण के लिए विशेष ट्रेन से डूंगरपुर पहुंचा। जहां से मोटर ट्रॉली के माध्यम से निरीक्षण का कार्य प्रारंभ हुआ। रेल संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने मोटर ट्रॉली निरीक्षण के अन्तर्गत इस खंड के स्टेशन, ब्रिज, ट्रैक, एलसी गेट, जॉइंट्स कांटों आदि का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण रविवार को भी जारी रहेगा।
पहले दिन आज डूंगरपुर से सेमारी सेक्शन का निरीक्षण हुआ। रविवार को सेमारी से जयसमंद का निरीक्षण होगा। सीआरएस अधिकारियों द्वारा ट्रेक व निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर इसमें कमियां होने पर उसमें सुधार कर इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। इसके पश्चात इस ब्लॉक पर ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। इससे पूर्व गुरूवार व शुक्रवार को डूंगरपुर से जयसमंद के बीच डीजल ट्रायल के इंजन को चलाकर ट्रेक की जांच की गई थी।
सीआरएस के इस दो दिवसीय निरीक्षण टीम में मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) बृजेश गुप्ता, मुख्य इंजीनियर निर्माण (द्वितीय) अंकुर जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत आदि शामिल है।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों उदयपुर-अहमदाबाद बहुप्रतीक्षित ब्रॉडग्रेज का संचालन हिम्मतनगर (असावरा) से डूंगरपुर तक शुरू हो गया था। जयसमंद से डूंगरपुर की सीआरएस रिपोर्ट के बाद इसका संचालन जयसमंद तक कर दिया जाएगा। वहीं जयसमंद से जावरमाइंस व खारवा के बीच करीब 38 किलोमीटर पर कार्य अभी प्रगति पर है। ऐसे में कयास लगाए जा सकते है आगामी तीन से चार माह में उदयपुर से अहमदाबाद ब्रॉडगेज से जुड जाएगा।