रूस-यूक्रेन संकट: विद्यार्थियों के घर लौटने का सिलसिला जारी

 रूस-यूक्रेन संकट: विद्यार्थियों के घर लौटने का सिलसिला जारी

दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखी केबिनेट मंत्रियों की सहृदयता, मनाया उदयपुर के नक्षत्र का जन्मदिन
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध संकट के बीच युक्रेन में पढने वाले राजस्थान के बच्चों का लगातार भारत आना जारी है, इसी क्रम में आज 18 विद्यार्थी उदयपुर पहुँचे. साथ ही राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की संवेदनशीलता का एक उदहारण दिल्ली एअरपोर्ट पर देखने मिला जहां कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व मंत्री सुभाष गर्ग ने युक्रेन से पहुंचे उदयपुर के नक्षत्र का जन्मदिन एयरपोर्ट पर ही मनाया।

मंत्रीद्वय ने छात्र नक्षत्र के साथ जन्मदिन का केक काट कर बधाई दी और नक्षत्र के परिजनों से भी मोबाइल पर बात कर बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह, सहायक आवासीय आयुक्त रिंकू मीणा और मनोज कुमार सिंह ने बच्चे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी।

शनिवार को अलग-अलग फ्लाइट से संभाग के 18 विद्यार्थी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे। इनमें बांसवाड़ा व उदयपुर के 4-4, डूंगरपुर भीलवाड़ा व प्रतापगढ़ के 3-3, और सिरोही का 1 बच्चा शामिल है।

डबोक एयरपोर्ट पर एडीएम ओपी बुनकर ने की इन बच्चों की अगवानी की और सकुशल स्वदेश पहुंचे बच्चों का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी पीयूष कच्छावा की ओर से अल्पाहार पैकेट वितरित किये गये।

Related post