खेलगांव की छात्राओं का राज्य स्तरीय बास्केटबॉल में हुआ चयन

 खेलगांव की छात्राओं का राज्य स्तरीय बास्केटबॉल में हुआ चयन

बीकानेर में होने वाली राज्य स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता के लिए उदयपुर की 4 छात्राओं का चयन हुआ है.

महाराणा प्रताप खेलगाँव की बास्केटबॉल कोच उषा अचरज ने बताया कि जिला स्तरीय SGFI स्कूली बास्केटबाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद 4 छात्रा लब्धि सोनी, जाह्नवी सिंह, ऋत्विका प्रशांत और परी डांगी का राज्य स्तरीय (SGFI) टीम में चयन हुआ.

चयनित खिलाड़ी 19 सितंबर से 23 सितंबर तक बीकानेर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे। चारो खिलाडी खेलगांव में प्रशिक्षण ले रही है. इस उपलब्धि पर खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी अजीत जैन, तरणताल कोच महेश पालीवाल, खेल गांव के सभी खेल प्रशिक्षक ने खुशी जाहिर की।

Related post