फर्जी खातेदार बन कृषि भूमि विक्रय करने वाले गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

 फर्जी खातेदार बन कृषि भूमि विक्रय करने वाले गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. फर्जी खातेदार बन कृषि भूमि को विक्रय करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को अंबामाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को मेघ सिंह द्वारा रिपोर्ट पेश की गई.

रिपोर्ट में बताया कि राजस्व ग्राम लई का गुड़ा, पटवार हल्का बडी, बडगांव, उदयपुर में उसके खातेदारी स्वामित्व एवं आधिपत्य की कुल 4 बीघा कृषि भूमि है. इसको 13 जून उसकी अनुपस्थिति में और जानकारी के बिना उसके नाम के ही किसी डमी व्यक्ति द्वारा

उसके स्वामित्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि को विक्रय कर पंजियन करवा दिया गया है. कानूनी कार्यवाही कराएं. रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. प्रकरण में पूर्व में आरोपी हितेश रावल उर्फ हित रावल, शुभम वालोट, धीरेन्द्र पाटीदार,

विरेन्द्र उर्फ गोलू व रतन सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया जा चूका है. अब अम्बामाता मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में शेष अभियुक्त राजसमंद आमेट निवासी जसवंत सिंह उर्फ पप्सा को डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।

पुछताछ में आरोपी ने उक्त सम्पूर्ण घटना की जानकारी में होना एवं विक्रय इकरार पर नकली मेघसिंह बनकर फर्जी हस्ताक्षर कर बदले 19000 हजार रूपये प्राप्त कर घटना में सहयोग करना स्वीकार किया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Related post