नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात सेवाएं रद्द रहेगी

 नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात सेवाएं रद्द रहेगी

उदयपुर. उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही स्टेशनों के मध्य यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवा रद्द रहेगी:- 

1. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 7.09.23 व 08.09.23 को रद्द रहेगी। 

2. गाडी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर – पोरबंदर रेलसेवा दिनांक 10.09.23 व 11.09.23 को रद्द रहेगी। 

3. गाडी संख्या 05616, गुवाहाटी-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 10.09.23 को रद्द रहेगी। 

4. गाडी संख्या 05615, उदयपुर सिटी- गुवाहाटी रेलसेवा दिनांक 13.09.23 को रद्द रहेगी। 

5. गाडी संख्या 05537, डिब्रुगढ-अजमेर रेलसेवा दिनांक 06.09.23 को रद्द रहेगी। 

6.  गाडी संख्या 05538, अजमेर – डिब्रुगढ रेलसेवा दिनांक 07.09.23 को रद्द रहेगी।

Related post