उदयपुर में कोरोना से दूसरी मौत, 45 एक्टिव केस
कोरोना वायरस के केस में वृद्धि के साथ ज़िले में लगातार कोरोना से दूसरी मौत की पुष्टि हुई है. मृतक 37 वर्षीय मावली निवासी युवक है.
जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि आज दिनांक 2 अप्रैल को कुल 156 रिपोर्ट में से 7 पॉजिटिव आये है. वही कल 1 अप्रैल को भी एक कोटड़ा निवासी 62 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मौत हुई थी.
डॉ बामनिया ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब ज़िले में कुल 45 पॉजिटिव केस है जिनमे सभी होम आइसोलेटेड है. इनमे शहरी क्षेत्र में 2 नए और ग्रामीण क्षेत्र में 5 नए केस है.
अब तक कोरोना से ज़िले में 76193 पॉजिटिव पाए गए जिनमे 75418 पूरी तरह स्वस्थ हुए और 776 मौते सामने आई है.