राजेंद्र परमार हत्याकांड का मुख्य षडयंत्रकारी गिरफ्तार
अम्बामाता थाना पुलिस ने बहुचर्चित राजेंद्र परमार हत्याकांड के मुख्य षड्यंत्रकारी आरोपी दिलिपनाथ को गिरफ्तार किया है. दिलीप नाथ अजमेर की हाई सिक्यूरिटी जेल में बंद था जहाँ से उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दिनांक 6 फरवरी शाम को करीब 7 बजे शहर के मल्लातलाई इलाके में राजेन्द्र परमार की अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या में लिप्त प्रीतम सिंह उर्फ़ बंटी, विजय उर्फ़ सीकरा, भंवरलाल सुहालका, जीतेन्द्र उर्फ़ अन्ना, तूफान सिंह सरदार उर्फ़ ज्ञानी, यशपाल सालवी, प्रियंक जीनगर, राकेश गायरी और गायत्री कुंवर को गिरफ्तार किया गया.
इसी क्रम में जेल से षड्यंत्र रचने के आरोप में दिलीपनाथ को अजमेर जेल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
अम्बामाता पुलिस टीम: थानाधिकारी रविन्द्र चारण, नारायण सिंह स उ नि, कांस्टेबल अलोक, सवाई सिंह, सुनील कुमार, श्रवण कुमार.