देश भर के 75 सौर वैज्ञानिक जुटेंगे उदयपुर मे
- आदित्य-एल1सौर मिशन सहित भावी सौर मिशनों पर तैयार होगा विजन दस्तावेज
- सोमवार को होगा तीन दिवसीय कार्य शाला का उद्घाटन
उदयपुर मे आगामी 3 से 5 अप्रेल तक देश भर के 75 सौर वैज्ञानिक जुटेंगे। अंतरिक्ष विभाग, आई आई टी सहित देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थानो के यह शीर्ष सौर व अंतरिक्ष वैज्ञानिक उदयपुर सोलर ओबजरवेटरी, यूएसओ के तत्वावधान मे हो रही तीन दिवसीय सौर भौतिकी कार्यशाला “बहु-स्तरीय सौर परिघटनाएँ: वर्तमान क्षमताएं और भावी चुनौतियाँ [यूएसपीडब्ल्यू -2023] मे भाग लेने उदयपुर आ रहे हैं ।
कार्यशाला संयोजक प्रो भुवन जोशी ने बताया कि कार्यशाला मे सूर्य पर अनुसंधान की वर्तमान स्थिति, सक्रियता,बदलाव और अंतरिक्ष मौसम आदि विषयों पर गहन वैज्ञानिक चर्चा होगी तथा आदित्य-एल1 सौर मिशन सहित भारत के भविष्य के सौर मिशनों पर एक विजन दस्तावेज तैयार होगा ।
कार्यशाला मे युवा सौर शोधकर्ताओं को सौर भौतिकी के वरिष्ठ शोधकर्ताओं के साथ चर्चा करने का एक मंच भी मिलेगा जो भविष्य के अनुसंधान लक्ष्यों के अनुरूप उनकी रुचि को उन्मुख करने मे मदद गार होगा ।
संयोजक एवं मीडिया समन्वयक डॉ रमित भट्टाचार्य ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन 3 अप्रेल प्रात: 9 बजे प्रधान मंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद तथा अंतरिक्ष आयोग के सदस्य, इसरो के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव अंतरिक्ष विभाग, पी आर एल प्रबंध परिषद के अध्यक्ष पद्मश्री ए एस किरण कुमार करेंगे ।
प्रसिद्ध अंतरिक्षवैज्ञानिक प्रोफेसर अनिल भारद्वाज, निदेशक भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला, अहमदाबाद इस कार्यशाला मे स्वागत भाषण देंगे।